Bareilly : मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं के लिए वोटर आईडी बनवाने हेतु कैंप का आयोजन
आज दिनांक 06.04.2024 को महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं के लिए वोटर आईडी बनवाने हेतु कैंप का आयोजन डॉ हिमशिखा यादव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास वर्मा पटेल के निर्देशन में महाविद्यालय के रूम नंबर 9 में किया गया।
जिसमे स्वयंसेवी तथा रेंजर्स की छात्राओं के अतिरिक्त अन्य विभिन्न संकाय की छात्राओं ने प्रतिभाग कर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वयं नए वोटर के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझा। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो मनीषा राव के संरक्षण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़