Bareilly-घर के सामने जुआ खेलने का किया विरोध तो घर मे घुसकर की मारपीट
बरेली घर के बाहर जुआ खेल रहे लड़कों को महिला ने मना किया तो लड़कों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की और महिला के साथ अश्लील हरकत की महिला जुआरियो की शिकायत एसएसपी से की
थाना सुभाष नगर के मोहल्ला नई बस्ती बंशी नगला निवासी महिला ने एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर बताया । महिला सीधी साधी है दिनांक 03 दिसम्बर 2021 की शाम करीब 8 बजे की है । प्रार्थिनी घर में अपने बच्चों के साथ बैठी थी कि मोहल्ले का ही टैनी पुत्र बेचे लाल व सोनू मोटा 3-4 अन्य घर के सामने जुआ खेलते है गन्दी गन्दी गालियां देते है मना करने पर घर में घुसकर प्रार्थिनी को सभी लोगो ने बुरी नियत से उसको पकड़ लिया जब प्रार्थिनी ने अपनी इज्जत बचानी चाहिये तो उपरोक्त लोगो ने प्रार्थिनी को बुरी तरीके से मारापीटा और उसका सिर पकड़कर दीवार पर मार दिया प्रार्थिनी के सीधे हाथ में भी काटा है प्रार्थिनी ने जब 112 नंम्बर पुलिस को फोन किया तो प्रार्थिनी का फोन भी छीन लिया और धमकी दे रहे थे आज तक इसकी इज्जत लूटकर के ही रहेगें । प्रार्थिनी के घर में बैग में रुपये रखे थे उसे ले गये और प्रार्थिनी के पति जो कि दूध का काम करते है उनके करीब 17,000 / -रू ० रखे थे उनको भी ले गये प्रार्थिनी की कोई सुनवाई थाने पर नहीं हुई है उसके शरीर पर चोटे है और उपरोक्त दोनो बदमाश दंबग किस्म के व्यक्ति है मोहल्ले में उनका दबदवा है जिस कारण कोई व्यक्ति उनके विरुद्ध गवाही देने को तैयार नही होता है । प्रार्थिनी पर यह लोग गलत नजर रखते है । प्रार्थिनी का पति अक्सर घर से बाहर दूध के काम से बाहर रहता है ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !