Bareilly-एक शाम मुरली के नाम महिलाओं ने रामायण मंदिर में गाय भजन
बरेली I एक शाम मुरली के नाम, श्री रामायण मंदिर में आज बरेली के इनर व्हील क्लब्स की सभी सखियों ने मिलकर रामायण मंदिर माधव वारी में कान्हा के जन्मोत्सव की खुशी में बधाई वा राधा रानी का कीर्तन किया
सभी ने मधुर भजनों से मंदिर प्रांगण को वृंदावन जैसा बनाकर भक्ति रस से सब को सराबोर कर दिया इस कार्यकरम में इनर व्हील क्लब बरेली साउथ ग्लोरी, इनरव्हील क्लब नॉर्थ, इनर व्हील क्लब ग्लोरी प्लस, इनर व्हील क्लब ग्लोरी स्पार्क, इनर व्हील क्लब दिव्य शक्ति, इनर व्हील क्लब मरकरी, इनर व्हील क्लब मैन बरेली, इनर व्हील क्लब विशाल, इनर व्हील क्लब बरेली वेस्ट ,इनर व्हील क्लब बरेली ग्लो की सहभागिता रही। मंदिर कमेटी के जगदीश भाटिया ने क्लब के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया वा भाव भजन गा कर सब को भाव विभोर किया, मुझको यकीन है आएगा मेरा यार सावरा।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !