Bareilly-शादी का झांसा देकर दबंग ने बनाएं महिला से संबंध महिला ने लगाई SSP से न्याय की गुहार
बरेली ( अमरजीत सिंह )- सुनीता देवी पुत्री स्व 0 घनश्याम निवासी ग्राम रोधी गौटिया थाना सुभाष नगर , जिला बरेली की है ।
प्रार्थिनी के पहले पति ने पार्थिनी से सम्बन्ध समाप्त कर लिये और प्रार्थिनी को छोड़ दिया प्रार्थिनी की उक्त दशा को देखकर प्रार्थिनी के ही गांव के कुंवरपाल पुत्र मुन्ना लाल ने प्रार्थिनी को बरगलाकर शादी का झांसा देकर कई बार जबरन बलात्कार करता रहा , जिससे प्रार्थिनी को तीन बच्चे हुये जिनमें दो बच्चों की मृत्यु हो गयी है । व एक पुत्री कुमारी खुशबू उम्र 24 साल जीवित है व प्रार्थिनी के साथ रह रही है । प्रार्थिनी ने कई बार कुवर पाल से विवाह करने के लिये कहा लेकिन कुंवरपाल विवाह का के लिये टालता रहा । अब उक्त कुदरपाल प्रार्थिनी को छोड़कर किसी अन्य महिला से शादी कर रहा है । प्रार्थिनी ने जब कुवरपाल से अन्य महिला से शादी करने विरोध किया तब दिनांक 29.03.2022 को समय करीब 8:00 बजे रात्रि प्रार्थिनी को कुवरपाल अपने घर लाया वहां पर प्रार्थिनी ने कुंवरपाल से दूसरी महिला से करने से मना किया इसी बात पर कुंवरपाल व कुवरपाल के पिता मुन्ना लाल पुत्र मैक लाल , कयरपाल की माता रामदेई पत्नी मुन्ना लाल , कुंवर पाल का चाचा ओमपाल पुत्र मैकू लाल व ओमपाल की पत्नी ने प्रार्थिनी को गन्दी गन्दी गालियाँ दी और कहा कि तू तवायफ है तुझसे शादी कौन करेगा । प्रार्थिनी ने कुबरपाल के साथ आठ साल साथ रहने व पुत्री कुछ खुशबू की दुहाई दी , लेकिन उपरोक्त लोग नहीं पसीजे और सभी लोगों ने एकराय होकर प्रार्थिनी की पुत्री को जमीन पर फेंक दिया और प्रार्थिनी के साथ लात घूंसों से मारपीट करने लगे और कहीं शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी देने लगे प्रार्थिनी रात में ही रिपोर्ट लिखाने चौकी आ रही थी , तब कुवरपाल ने प्रार्थिनी का रास्ता रोक लिया और कहा कि मत लिखा मैं तुझे व खुशबू को लेकर गुजरात चलूंगा और घटना की तू रिपोर्ट शोर पर मोहल्ले वालों ने प्रार्थिनी को रास्ते से घर लाया और घर पर लाकर पुनः बुरी तरीके से उपरोक्त बुला सभी लोगों ने एकराय होकर प्रार्थिनी को मारा पीटा । प्रार्थिनी को बचाया उक्त कुंवरपाल ने प्रार्थिनी को शादी का झांसा देकर प्रार्थिनी के साथ कई वर्षों से बलात्कार किया व उसके उक्त कार्य में मुन्ना लाल , ओमपाल , रामदेई व ओमपाल की पत्नी ने सहयोग किया है । इस कारण उक्त सभी लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज होना आवश्यक है ।