Bareilly-विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर होटल रोहिला में कई कार्यक्रम सम्पन्न ।
बरेली-विश्व पर्यटन दिवस 2021 के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय, होटल रोहिला में विश्व पर्यटन संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) द्वारा निर्धारित सम्मेलन “Tourism for inclusive growth”
“पर्यटन: समावेशी विकास की ओर” विषय पर आधारित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगोष्ठी में श्री जे.सी. पालीवाल विख्यात वरिष्ठ रंगकर्मी एवं समाजसेवी, डॉक्टर नीरू अग्रवाल प्रवक्ता भूगोल विभाग बरेली कॉलेज, श्री नजीमउल्ल रहमान प्रवक्ता इग्नू, डॉ कविता अरोड़ा साहित्य एवं सांस्कृतिक कला के द्वारा संगोष्ठी में अपने विचार प्रकट किए गए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री बीपी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती दीप्ति वत्स पर्यटक अधिकारी, श्री मनोज कुमार वर्मा प्रबंधक होटल रोहिला आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री अनिल नागर द्वारा किया गया l
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !