बरेली : महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट में महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने सभी को दिलायी स्वच्छता की शपथ

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

गांधी जी सदैव हमारे प्रेरणा के स्रोत रहे हैं-ः अपर मुख्य सचिव

बरेली, 02 अक्टूबर। अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ.प्र. शासन मनोज कुमार सिंह ने आज महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट में महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी कि ‘मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा।

हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा, न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरूआत करूंगा।

मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और ना ही होने देते हैं। मैं आज जो शपथ ले रहा, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा कि वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा।

इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।’’

अपर मुख्य सचिव ने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विकास खण्डां के 14 सफाई कर्मियों ( रोहन सिंह, विक्रम सिंह, मनोज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, धर्मदत्त, भुवनेश कुमार, लाखन सिंह, अशोक कुमार, प्रेमपाल, सुरेश कुमार, विनय कुमार, चरन सिंह, अशोक कुमार, व सत्यवीर सिंह) को शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि गांधी जी सदैव हमारे प्रेरणा के स्रोत रहे हैं, उनके द्वारा दिये गये आदर्श विचार सदैव हमें प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश ने विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की की पहले हमारे देश में खाद्यान्न आयात किया जाता था लेकिन अब निर्यात किया जा रहा है।

हम आत्मनिर्भर हुये हैं। उन्होने कहा कि गांधी जी सदैव सत्यवादी, अहिंसावादी व निष्ठावादी थे। उन्होंने कहा कि गॉधी जी द्वारा सिखाये गये स्वच्छता के पाठ को हमें अमल में लाना है। हम देशों को जब साफ सुथरा देखते हैं तो उसके पीछे का कारण यह है कि वहॉ के नागरिक अपने घर के अन्दर ही नहीं बल्कि बाहर भी सफाई करते हैं, हमें भी इन आदतों को अपनाना है।

उन्होंने कहा कि बापू के विचार सिर्फ भारत को नहीं बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम सदैव अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे तो हमें कामयाब होने से कोई नही रोक सकता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा और गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अप्रतिम योगदान रहा। उन्होंने कहा कि वह अपने सिद्धान्त नहीं बदलते थे आज के समय जो पीढ़िया है, उनके विचार व सिद्धान्तों को भूलती जा रही है, सभी लोग अपने-अपने बच्चों को ऐसे महान पुरुषों के नाम उनकी पहचान की जानकारी अवश्य दें। उन्होंने बताया कि आपके जनपद में सालेड वेस्ट मैनेजमन्ट में इस समय हमने 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है तथा शीघ्र ही इसे प्रारम्भ भी किया जायेगा।

इस अवसर पर द्रौपदी कन्या इण्टर कालेज की छात्रायों द्वारा ‘‘वैष्णव वचन’’ तथा ‘‘रघुपति राघव गीत गाये’’।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट नहने राम, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: