Bareilly : मण्डलायुक्त के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा मण्डल के बिना फिटनेस एवं आयुसीमा पूर्ण कर चुके वाहनों का किया गया भौतिक परीक्षण।
पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को हाईवे के निकट स्थित विद्यालयों एवं दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों के निकट स्थित विद्यालयों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने हेतु किया निर्देशित।
विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर अनुबन्ध पर चलने वाले वाहनों हेतु लक्ष्य निर्धारित कर 03 दिन के अन्दर अवगत करायें।
जिला विद्यालय निरीक्षक शीघ्र अपने-अपने जनपदों में स्कूल प्रबन्धकों/प्रधानाचार्य के साथ बैठक आयोजित करके वाहनों का अनुबन्ध कराना करें सुनिश्चित।
आयुक्त, बरेली मण्डल व पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र द्वारा स्कूली वाहनों के सुरक्षित परिवहन हेतु दिनांक 01-11-2023 को आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा एवं निजी वैनों को अनुबन्ध के अन्तर्गत संचालित कराये जाने हेतु कार्ययोजना बनाये जाने के संबंध में संबंधित विभागाध्यक्षों के साथ मण्डल स्तरीय बैठक की गयी तथा गत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में मण्डल के चारों जनपदों में परिवहन विभाग द्वारा बिना फिटनेस और आयुसीमा पूर्ण कर चुके वाहनों (पुराने) वाहनों की भौतिक जांच की गयी, जिसमें यह पाया गया कि 273 बिना फिटनेस के वाहनों में से 174 वाहन स्कूलों में खड़े पाये गये, 09 वाहन बिना फिटनेस के संचालन किये जाने के कारण बन्द किये गये तथा शेष 90 वाहन ऐसे पाये गये, जिसको स्कूलों द्वारा कबाड़ में कटवा दिये गये थे या एनओसी लेकर बाहर चले गये है।
पुलिस/परिवहन विभाग द्वारा माह नवम्बर 2023 में 01-11-2023 से 21-11-2023 तक अनाधिकृत रूप से संचालित 200 वाहनों का चालान किया गया तथा 80 वाहन बन्द किये गये है। इस अभियान में 74 निजी वैनों एवं 36 ई-रिक्शा/ऑटो रिक्शा के विरूद्ध भी कार्यवाही की गयी। सभी वाहन स्वंामियों को नोटिस जारी किये गये।
बैठक में मण्डलायुक्त तथा पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र द्वारा निर्देशित किया गया कि मण्डल के प्रत्येक जनपद में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर स्कूलों में वाहनों का अनुबन्ध करायें।
मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र द्वारा पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को हाईवे के निकट स्थित विद्यालयों एवं दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों के निकट स्थित विद्यालयों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा कम अनुबन्ध के होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए परिवहन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शीघ्र अपने-अपने जनपदों में स्कूल प्रबन्धकों/प्रधानाचार्य के साथ बैठक आयोजित करके वाहनों का अनुबन्ध कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि वाहनों का अनुबन्ध कराये जाने हेतु स्कूलों की एक समयसीमा निर्धारित की जाये एवं परिवहन विभाग के अधिकारी शिक्षा विभाग से विद्यालयों का डाटा प्राप्त करके प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर अनुबन्ध पर चलने वाले वाहनों हेतु लक्ष्य निर्धारित कर 03 दिन के अन्दर अवगत करायें।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़