बरेली : मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर मंडल की पेयजल योजनाओं के अन्तर्गत 148.57 करोड़ से बहेगी बरेली मण्डल के 39044 घरों में निर्मल जलधारा

मण्डलायुक्त ने 2024 तक 272.81 किमी0 पाईप लाईन डालने के दिये निर्देश, अमृत-2 योजना में 204760 की आबादी को मिलेगा शुद्ध पेयजल

बरेली, 14 जून। मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को मलिन बस्तियों से लेकर हर घर तक पहुंचाने की दिशा में बरेली मंडल ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है।

अमृत 2 योजना में 148.57 करोड़ से 39044 घरों में शुद्ध निर्मल जलधारा पहुंचेगी। मण्डलायुक्त ने जल निगम की नगरीय पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा कर अक्टूबर 2024 तक 272.81 किमी पाइप लाइन डालने के निर्देश दिए हैं। इससे 204760 की आबादी को स्वच्छ पेयजल मुहैया होगा।

1817.41 लाख से शीशगढ़ की 33670 आबादी को शुद्ध पेयजल देगी योगी सरकार

नगर पंचायत शीशगढ़ में 1817.41 लाख से से 33670 लोगों की आबादी को शुद्ध पेयजल योगी सरकार मुहैया कराने की तैयारी में है। प्रथम किश्त 297.24 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। अप्रैल 2023 से शुरू हुई योजना में अब तक 15 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। योजना में 2000 किलो लीटर का ओवरहेड टैंक, 29.68 किमी पाइप लाइन, नलकूप और पंप हाउस तीन और 4960 जल कनेक्शन किए जाएंगे।

विशारतगंज में पड़ेगी 26.87 किमी पाइपलाइन, 3331 होंगे जल कनेक्शन

विशारतगंज नगर पंचायत में दिसंबर 2022 में 1374. 75 लाख की परियोजना स्वीकृत हुई थी। इसमें 224.78 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। 10 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। योजना में 1100 किलो लीटर का एक ओवरहेड टैंक, 26. 87 किलोमीटर की पाइपलाइन, दो नलकूप, दो पंप हाउस बनाए जाएंगे। 3331 घरों को जल कनेक्शन दिया जाएगा जिससे 19810 लोगों की आबादी को लाभ मिलेगा।

मीरगंज की 22600 की आबादी को मिलेगा शुद्ध पेयजल

मीरगंज में 23 दिसंबर 2022 को 1366.36 लाख की योजना स्वीकृत हुई थी। इसमें 223.44 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है। 22 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। सितंबर 2024 तक योजना में 1400 किलो लीटर का ओवरहेड टैंक बनेगा। 30. 45 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जाएगी। दो नलकूप, दो पंप हाउस, स्टाफरूम रहेगा। 3497 घरों में जल कनेक्शन किया जाएगा।

सेंथल में 1277. 35 लाख और फतेहगंज पूर्वी में 1180.26 लाख से डाली जा रही पेय जल लाइन

सैंथल नगर पंचायत में 1277. 35 लाख से 22.03 किमी पाइप लाइन डाली जा रही है। इसमें 208.94 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है। मार्च 2023 से अब तक 15 प्रतिशत कम पूरा हो चुका है। 1700 किलो लीटर का ओवरहेड टैंक, दो नलकूप, दो पंप हाउस बनेंगे। 3259 कनेक्शन देकर 18270 की आबादी को शुद्ध जल मुहैया कराया जाएगा। फतेहगंज पूर्वी में 1180.26 लाख की परियोजना में 193.14 लाख की धनराशि जारी हो चुकी है। 18 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। 800 किलो लीटर का एक ओवरहेड टैंक बनेगा। 20.94 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जाएगी। दो नलकूप, दो पंप हाउस, एक स्टाफ रूम बनेगा। 2431 जल कनेक्शन देकर 12170 आबादी को पेयजल मुहैया कराया जाएगा।

कछला में 13240 सहसवान में 85 हजार की आबादी को शुद्ध पानी मिलेगा

कछला में 1348.43 लाख की योजना स्वीकृत की गई थी। पहली किश्त में 616.14 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है। 10 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। 650 और 250 किलो लीटर के दो ओवरहेड टैंक बनेंगे। 23.945 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जाएगी। दो नलकूप, दो पंप हाउस बनेंगे। 1936 घरों में पानी का कनेक्शन होगा। 13240 आवादी को लाभ मिलेगा। सहसवान नगर पालिका में 64 92.89 लाख की योजना तैयार की गई थी। पेयजल योजना की 1062.11 लाख की धनराशि जारी की गई है। 10% कार्य हो चुका है। योजना में 1700, 1500, 1350 और 600 किलोलीटर के चार ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। 118.904 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जाएगी। 13 नलकूप, 7 पंप हाउस बनेंगे। 19330 घरों में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। इससे 85 हजार की आबादी पेयजल योजना से लाभान्वित होगी।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: