Bareilly : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 134 वें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कोतवाली स्थित अंबेडकर पार्क में किया गया
बरेली 14 अप्रैल, बरेली कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 134 वें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कोतवाली स्थित अंबेडकर पार्क में किया गया जिसमें सैकड़ो की तादाद में बरेली कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने उपस्थित होकर बाबा साहब के महान कार्यों को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
गोष्ठी में बोलते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का देश के प्रति योगदान सर्वोपरि है उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता वह एक महान अर्थशास्त्री, महान न्यायवादी, कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च नेता और महान समाज सुधारक थे।
हम सभी लोग बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाकर देश को उन्नति की ओर ले जा सकते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश कांग्रेस युवा के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने कहा कि बाबा साहब एक ऐसी अजीम शख्सियत थे जिन्होंने देश को संविधान से नवाजा ।
उनके बनाए गए संविधान से देश की एकता और भाईचारा को मजबूत करने और सभी धर्म को सम्मान मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वह धार्मिक स्वतंत्रता के जबरदस्त हिमायती थे। जिला प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पण्डित राज शर्मा ने कहा कि बाबा साहब एक ऐसे विश्व प्रिय नेता थे जिन्होंने दलितों, पिछड़ों और कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने हेतु संविधान के जरिए उनके हितों की रक्षा की हमें उनके योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।
महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जनरल सेक्रेटरी एवं मीडिया प्रभारी डॉ सर्वत हुसैन हाशमी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश के संविधान के जरिए समता मूलक समाज के सिद्धांत को मान्यता दी। इस मिशन को अमली जामा पहनाने हेतु उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। उन्होनें दलितों और गरीबों के अधिकारों के रक्षक के रूप में सकारात्मक ,रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक भूमिका निभाई।
उन्होंने छुआछूत के खिलाफ आंदोलन चलाकर समाज में फैली ऊंच-नीच की भावना को समाप्त करने में एक आदर्शवादी भूमिका निभाई हम सभी उनके बताए रास्ते पर चलकर देश की एकता, अखण्डता, संप्रभुता एवं भाईचारे को मजबूत कर सकते हैं ।आज कुछ मनुवादी विचारधारा की समर्थक पार्टियां सत्ता के बल पर बाबा साहब के संविधान से छेड़छाड़ करना चाहती हैं इस कोशिश को कांग्रेस पार्टी एवं समस्त अंबेडकरवादी सफल नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर सर्व श्री जिला प्रवक्ता राज शर्मा, पूर्व जनरल सेक्रेटरी एवं मीडिया प्रभारी डॉ सर्वत हुसैन हाशमी,पार्षद जहीरूद्दीन उर्फ मुन्ना, पार्षद सादिक अंसारी, पार्षद महशर खान, जुबेर अली खान,पूर्व उपाध्यक्ष मसूद अली पीर ज़ादा, पूर्व उपाध्यक्ष विजय मौर्या, पूर्व महासचिव फिरोज खान, मिश्री लाल गंगवार ,सुरेंद्र सोनकर एडवोकेट, राममूर्ति लाल शर्मा, रोहित मौर्य, राकेश मिश्रा ,साहब सिंह, डॉ दतराम गंगवार ,पप्पू सागर, कुंदन लाल गंगवार, जाकिर, फारूक अली पीरज़ादा ,बंटी सिंह, नासिर अब्बासी, शिव शंकर शर्मा, श्याम पाल सिंह आदि ने अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन