Bareilly :4 जुलाई 2021 को ग्राम वनग्राम मंक्षा में होगा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
बरेली, 29 जून। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्सक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई।
जिलाधिकरी नें बैठक के दौरान सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वृक्षारोपाण हेतु पेड़ उठाने में जो विभाग छूट गये है वह शीघ्र वन विभाग की नर्सरियों से उठान कर लें। जिन विभागों नें पौध का उठान कर लिया है, उन्हें जीवित रखने के लिये छांव में रखें या क्यारियां बनाकर उसमे पौध को रखा जाये। सभी विभाग पौधों के स्थलों का जियोटैग अवश्य कराये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होनें निर्देश दिये कि जिन विभागों को पौधे लगाने का जो टारगेट दिया है, उसे पूर्ण करें, यदि जिन विभागों के पास पौधे लगाने के लिए जमीन नही है तो वह विभाग ग्राम वन ग्राम मंक्षा में पौधों को लगाकर अपना टारगेट पूर्ण करें। उन्होनें कहा कि दिनांक 4 जुलाई 2021 को वृक्षारोपण कार्यक्रम में एक दिन में लगभग 85 प्रतिशत पौधों का वृक्षारोपण पूरे जनपद में किया जायेगा उन्होने सभी सम्ब.न्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 4 जुलाई 2021 को ग्राम वनग्राम मंक्षा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में आकर एक पेड़ अवश्य लगायें। उन्होनें निर्देश दिये कि जिन विभागों ने खाद्य गडढा खुदाई की रिपोर्ट वन विभाग को अभी तक नही भेजी है रिपोर्ट को शीघ्र उपलब्ध करायें। मुख्य विकास अधिकारी नें सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि विभागवार जहां पर पेड़ों का वृक्षारोपण किया जा रहा है। उसकी सूची अवश्य उपलब्ध करायें। उन्होनें कहा कि जहां पर पानी देने की सुविधा हो वहां पर वृक्षारोपण किया जाये। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी प्रशासन, वनअधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, डी0डी0 कृषि, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !