Bareilly- 16.09.2021 को समय रात्रि 11.45 बजे कन्ट्रोल रूम के माध्यम से थाना बारादरी जनपद बरेली पर सूचना प्राप्त हुई
कि थाना बारादरी जनपद बरेली क्षेत्रान्तर्गत चौकी श्यामगंज के मौ0 शाहदाना में एक व्यक्ति जिनका नाम राशिद अली पुत्र शराफत अली नि0 मौ0 शाहदाना जनपद बरेली है, के द्वारा पुलिस को बताया गया कि आज दिनांक 16.09.2021 को समय रात्रि लगभग 09.45 बजे 04 अज्ञात बदमाशों के द्वारा इनके घर में मौजूद तीनो लोगों को चुन्नी से बांधकर इनके घर पर रखे लगभग 25000 रूपये व इनकी पत्नी के कुछ जेबर लेकर चले गये है। उक्त सूचना पर थाना बारादरी जनपद बरेली पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची तथा आस-पास के लोगो से पूछताछ की जा रही है एवं आस-पास व रास्ते पर मौजूद CCTV कैमरों को देखा जा रहा है। घटना के अनावरण के लिए 04 टीमें गठित की गयी है ताकि घटना का जल्द से जल्द सफल अनावरण किया जा सके। वादी की तहरीर के आधार पर थाना बारादरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जायेगा और अन्य विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी।