बरेली : अब आऐ अच्छे दिन चपरासी देख रहा है प्रशासनिक अधिकारी का काम
उत्तर प्रदेश के बरेली के विकास भवन परिसर मे प्रशासनिक अधिकारी का काम काज विभागीय चपरासी के हवाले
आज बरेली में देखने को मिला प्रधानमंत्री के कियें गये वादा अच्छे दिन की तस्वीर यह देखकर आपको भी अच्छे दिन नज़र आने का एहसास होने लगेगा
गौरतलब है कि किसी भी अधिकारी की कुर्सी पर बेठकर सरकारी काम नहीं किया जाता है क्योंकि कुर्सी ही अधिकारी की पहचान होती हैं कोई जनता मे से फरयादी आता है तो वो कुर्सी पर बेठे व्यक्ति से ही बात करता है अब वहां पर बेठे चपरासी से फरयाद करेगा तो किया फरयादी की फरयाद का सम्धान हो पाऐगा
इस घटनाक्रम मे विकास भवन परिसर में सांप सुंग गया है कोई भी जिम्मेदार जवाब देने को तय्यार नहीं है