Bareilly : डीपीएस, चिक्कर, सेक्रेड, व्यास समेत शहर के नामचीन स्कूलों को नोटिस जारी,
डीपीएस, चिक्कर, सेक्रेड, व्यास समेत शहर के नामचीन स्कूलों को नोटिस जारी, अनुबंध और मानक पूरे न होने पर होगी एफआईआर
बरेली। सड़क सुरक्षा एवं स्कूली वाहनों के अनुबंध को लेकर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल सख्त है। सूचना के बाद भी शहर के 12 प्रमुख स्कूलों ने वाहनों के संबंध में कोई सूचना नहीं दी।
इस पर डीआईएस ने डीपीएस, चिक्कर, सेक्रेड, व्यास समेत शहर के नामचीन स्कूलों को नोटिस जारी किया है। अनुबंध और मानक पूरे न होने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
कमिश्नर की अध्यक्षता में पांच जनवरी को होगी बैठक
उनको पूरा कराने का 24 दिसंबर तक का समय दिया है। 25 दिसंबर को हर हाल में अनुबंधित स्कूली वाहनों की सूची तैयार करा दी जाएगी। आरटीए की पांच जनवरी को बैठक संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक कमिश्नर की अध्यक्षता में पांच जनवरी को होगी।
इन मानकों को करना हैं पूरा
सुप्रीम कोर्ट ने जो स्कूली वाहनों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। उन मानकों को पूरा कराया जा रहा है। खिड़कियों पर जाल, पीली पट्टी, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्नि शमन उपकरण आदि मानक पूरे करने होंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन