Bareilly-अपनी पहचान की मोहताज नहीं,* कई ऐसी उपलब्धियां बरेली ने दी हैं
Bareilly-अपनी पहचान की मोहताज नहीं,* कई ऐसी उपलब्धियां बरेली ने दी हैं जैसे कैबिनेट मंत्री सांसद विधायक जैसे सत्ताधारी नेता, नाथ नगरी के नाम से जाने वाली बरेली, झुमका क्वीन, बरेली का सुरमा, दीनानाथ की लस्सी, आला हजरत, बरेली के कई अभिनेता अभिनेत्री भी शामिल हैं, बरेली को स्मार्ट सिटी का नाम तो मिल गया लेकिन बरेली स्मार्ट सिटी नहीं बन पाई।
*V/o 1–* बरेली का जाना माना हाईवे जो दिल्ली से होते हुए चौपला चौराहा से बदायूं से मथुरा को जाता है आज हम बरेली के बदायूं रोड की बात कर रहे हैं जहां पर किस तरह की परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है पहला मामला सुभाष नगर स्वाति नर्सिंग होम राम गंगा नगर कॉलोनी के हाईवे का है जहां पर एक गड्ढा जमाने से नहीं भर पाया है, और बरेली के मेयर कहते हैं स्मार्ट सिटी बरेली। वहीं पर डिवाइडर पर एक बिजली का पोल जो कुछ समय पहले ट्रक में जा घुसा था लेकिन ट्रक तो निकल गया लेकिन वह पोल आज भी उसी तरह से पड़ा हुआ है जो कि किसी भी वाहन में अनहोनी हो सकती है नगर निगम का इस तरफ ध्यान क्यों नहीं गया। *बाइट– स्थानीय* *V/o 2–* वहीं थोड़ी दूर कुछ आगे बढ़ कर वीडियो कॉलोनी के सामने का हाल हम आपको इस वीडियो के जरिए दिखाते हैं देखिए किस तरह से रोडवेज बस जी कारें गड्ढों से होकर गुजरती हैं सरकार को रोड टैक्स तो चाहिए लेकिन सड़कों की मरम्मत आज तक नहीं हुई, इन गड्ढों से कई वाहन पलट चुके हैं और कई हादसे भी हो चुके हैं लेकिन बरेली के मेयर उमेश गौतम का ध्यान इधर क्यों नहीं जा रहा है। आइए हम आपको वहां के स्थानीय का क्या कहना है।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !