BAREILLY:आगामी त्यौहारों में कोई नई परम्परा न डाली जाए : जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार
बरेली, 19 जुलाई। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने आगामी ईदुज्जुहा तथा सावन माह के दृष्टिगत मुस्लिम धर्म, हिन्दू धर्म के गुरुओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनाए रखे तथा मास्क को जरूर पहने। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस बार भी शांति व्यवस्था के साथ ईद के त्यौहार को मनाया जाए। कोई नई परम्परा न डाली जाए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी घर के अन्दर ही की जाए, बाहर न की जाए। उन्होंने कहा कि ईदुज्जुहा की नमाज मस्जिदों व ईदगाह में कोरोना से सम्बन्धित शासन के दिशा निर्देशानुसार अदा की जाए, किसी भी दशा में भीड़ इकट्ठा न की जाए। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने सभी धर्म गुरुओं से कहा कि कोरोना के दृष्टिगत शासन व प्रशासन का सहयोग करते हुए त्यौहार मनाएं। बैठक में धर्म गुरुओं ने अपने अपने सुझाव रखे जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम व अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग को ईदुज्जुहा तथा सावन माह पर्व के अवसर पर विद्युत, पानी तथा साफ-सफाई की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मस्जिदों तथा मंदिरों के आस पास साफ सफाई की व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि ईदुज्जुहा तथा सावन माह में सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिद व मन्दिर परिसरों के बाहर पुलिस तैनात रहेगी। सभी लोगों से ईद के त्यौहार को घर पर रहकर मनाये, जब बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर तथा धर्म गुरु सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !