Bareilly News:यूनिक फिजिक बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन का गठन।
यूनिक फिजिक बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन का गठन।
बरेली में यूनिक फिजिक बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन का गठन किया गया। पुरानी एसोसिएशन को छोड़कर उसके पदाधिकारी नई एसोसिएशन में शामिल हुए।
राजेश कुमार घिल्डियाल ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि हम पिछले काफी समय से बरेली में बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन को चला रहे हैं। जिस एसोसिएशन के तहत बरेली के अंदर लगभग डेढ़ सौ से 200 जिम जुड़े हुए हैं। इन जिमों में आमतौर पर व्यक्ति फिटनेस के लिए जिम में जाते हैं।पुराने समय से व्यायाम करना सेहत के लिए सही बताया गया है,और यह सही भी है कि व्यायाम करने से सेहत में सुधार रहता है।इन्हीं जीमो आज के समय में अच्छे-अच्छे खिलाड़ी भी तैयार हो रहे हैं।इन्हीं खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म देने के लिए हम लोगों ने पिछले 40 सालों से एक एसोसिएशन का गठन बरेली में कर रखा है। राजेश कुमार घंडियाल ने बताया पहले हम डिस्ट्रिक्ट बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन में जुड़े हुए थे,अब हमने किन्ही कारणों बस उस एसोसिएशन को छोड़ दिया है,और नई एसोसिएशन यूनिक फिजिक बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का गठन किया है और पुरानी एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी अब इस नई एसोसिएशन से जुड़ गए हैं।