Bareilly News:महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
वुमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष ऋतु शाक्य के नेतृत्व में मण्डल अध्यक्ष शशिप्रभा जिलाध्यक्ष कु नेहा ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ गांधी उद्धान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने काली पट्टी बांधकर हैदराबाद के शमसाबाद के गालीबो वली इलाके की रहने बाली पशु चिकित्सक डॉ0 प्रियंका रेड्डी का गैंगरेप के बाद उनको जिंदा जला कर मार दिया गया।
उसी परिप्रेक्ष्य में आज संगठन की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु शाक्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ0 प्रियंका रेड्डी के हत्त्या के विरोध में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने बैठकर काली पट्टी बांधकर हाथों में डॉ0 प्रियंका रेड्डी के हत्त्यारों को फांसी दो-फांसी दो. की तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ऋतु शाक्य ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आज सड़को पर भेड़िये घूम रहे है,जो सिर्फ बेटियों पर झपट्टा मारने के लिए इंतज़ार कर रहे हैं, श्री मती शाक्य ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए मांग की कि डॉ0 प्रियंका रेड्डी के हत्त्यारों के प्राइवेट पार्ट काटकर चौराहे पर खड़ा कर गोली मार देनी चाहिए ताकि देश मे एक नज़ीर पेश हो सके, इस देश की बेटियों को भी लगे कि अब हम हर जगह सेफ रह सकते है आ जा सकते हैं।
आज बेटियां कितना भी पढ़ लिख जाएं आज वो गाजर मूली से ज्यादा नहीं हैं, जब चाहे जहां चाहे उनका रेप कर पेट्रोल डालकर जलाया जा सकता है ।
और समाज रुपी इन भेड़ियों का कानून, कुछ कर भी नहीं पाता हैं, और सरकारें अपनी आँखों पर पट्टी बांधकर तमाशा देखती हैं, और अपने हित साधने में लगी रहती हैं।
आज महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध सामाजिक मानसिकता को दर्शाता हैं, ऐसी स्थिति को बदलने के लिए देश की आधी आबादी को आगे आना ही होगा।
और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर अपनी आवाज़ उठानी ही होगी।
मण्डल अध्यक्ष शशिप्रभा ने कहा कि आज बेटियों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनके अंदर आत्मविश्वास जगाने की जरूरत है।
जो बेटियाँ आत्मविश्वास से भरी होती हैं वो ही ऊंचाइयों पर पहुँचती है, और कठिन परिस्थितियों का मुकाबला करती हैं।
जब तक महिलाओं को भोग की वस्तु समझा जायेगा तब तक महिलाओं पर उत्पीड़न नहीं रुकेंगे। जिलाध्यक्ष कु0 नेहा ने कहा कि आज हमारे संविधान में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर कानून तो बनें है, लेकिन लचर व्यवस्था के चलते उन पर इम्पलीमेंट नहीं हो पाता,