बरेली के थाना भोजीपुरा के पास बहरपुरा बाजार के पास छोटा हाथी अज्ञात बाहन में पीछे से घुस गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई सभी लोग बहेडी से बापस बरेली आ रहे थे
मर्तक के परिजनों ने बताया मर्तक अनीस पुत्र कबीर खा बाकर गंज थाना किला निवासी कैटरीन का काम करता था साथ मे लक्ष्मी नारायण पुत्र शिव चरण लाल संजय नगर बारादरी निवासी और बब्बू यार खा पुराने शहर बारादरी निवासी तीनो लोग बहेडी से कैटरीन का काम करके बापस छोटा हांथी से बरेली आ रहे थे थाना भोजीपुरा के क्षेत्र में बहरपुरा के पास किसी अज्ञात बाहन में पीछे से घुस गई जिसमें लक्ष्मी नारायण और बब्बू यार खा की घटना स्थल पर मौत हो गई अनीस को जिला अस्पताल लाते समय रास्ते मे मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस तीनो शवो का पंचनामा भरके शवो का पोस्टमार्टम कराया