Bareilly News_भारत विकास परिषद नाथनगरी
भारत विकास परिषद नाथनगरी-बरेली शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन स्थानीय जय नारायण इण्टर कालिज
बरेली एवं यूनिक माॅडल इण्टर कालिज फतेहगंज पश्चिमी में किया गया जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, छात्रों एवं मातृशक्ति ने प्रतिभाग किया। शिक्षा के क्षेत्र में राज्य पुरुस्कार से सम्मानित डाॅ.रीता शर्मा जी, श्री राहुल यदुवंशी – प्रांतीय प्रभारी शाखा एवं सदस्यता विस्तार रुहेलखंड प्रान्त, विद्यालय के प्राचार्य श्री ब्रज मोहन शर्मा जी ,नाथनगरी-बरेली शाखा के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल जी, सचिव हरनन्दन यदुवंशी, कुलवीर सिंह, अनुराग सक्सेना, पांचाल नगरी के अध्यक्ष ई0 के0सी0सक्सेना, सचिव जसवन्त सिंह, सहसचिव ई0 शरद कुमार गुप्ता, वित्त सचिव श्री सुनील कुमार अग्रवाल, ई0 बचान सिंह, श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती प्रतिभा , श्रीमती दीपा आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शाखा की ओर से विद्यालय प्राचार्य श्री शर्मा जी एवं योगाचार्य श्री अमित जी को परिषद का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।