Bareilly news : सियोन कैल्वरी गिरजाघर ने मनाई 22 वीं वर्षगांठ
सियोन कैल्वरी गिरजाघर ने मनाई 22 वीं वर्षगांठ एयर फोर्स गेट नैनीताल रोड बरेली /प्रार्थना सभा का किया आयोजन जिसमे REV पादरी डॉ जोत सिंह ने करो ना के चलते कम से कम लोगों को आमंत्रण दे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा
वही पादरी सुनील मसीह क्राइस्ट मेथाडिस्ट चर्च बरेली के पादरी साहब भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी करो ना का ध्यान रखते हुए सारे मानकों का पालन करते हुए प्रार्थना सभा को प्रारंभ किया प्रार्थना सभा में संसार भारत यूपी और बरेली के लिए दुआ प्रार्थना की गई और पास्टर ज्योत सिंह के बेटे ने प्रार्थना सभा में अपने सुंदर संगीत और धार्मिक गीतों के माध्यम से प्रार्थना सभा में बढ़-चढ़कर पूरा योगदान दिया इस प्रार्थना सभा में विभिन्न जगहों के पादरी और अलग-अलग गिरजाघर ओके पादरी साहब उपस्थित रहे प्रार्थना सभा संपन्न होने के बाद सभी के लिए एक प्रीतिभोज का आयोजन किया गया और सभी ने बड़े चाव के साथ प्रार्थना सभा को संपन्न कर भोजन कियाl
बरेली से सीनियर संवादाता संगीता सिंह की खास रिपोर्ट