Bareilly News : कुतुबखाना फ्लाई ओवर ब्रिज के समर्थन में आया युवा बरेली सेवा क्लब ।
बरेली।युवा बरेली सेवा क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष गुलफाम अंसारी के नेतृत्व में महापौर डॉक्टर उमेश गौतम को ज्ञापन दिया और कुतुबखाना ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग की और बताया कि जो व्यापारी पुल का विरोध कर रहे है
उनको केवल ८से १०घंटे ही दुकान् पर रहना होता है जो लोग वहां पर रहते है उनको जाम झेलना पड़ता है स्कूल के बच्चो को जाने आने में देर लगती है कुतुब खाना कोई ऐतिहासिक धरोहर नहीं है लोग भ्रम पैदा कर रहे है। नगर निगम ने शहामत गंज पुल का निर्माण कराया लोग उस का भी विरोध कर रहे थे आज सभी को उस पुल से जाने आने में आराम है ज्ञापन देने वालो में गुड्डू अंसारी लोकेश शर्मा,आदि उपस्थित रहे।