Bareilly News:युवकों शराब पिलाकर एक्टिवा छीनने की कोशिश
युवकों शराब पिलाकर एक्टिवा छीनने की कोशिश
बरेली राम श्री पत्नी दामोदर निवासी नई बस्ती माधव बाड़ी जिला बरेली की है उन्होंने एसएसपी को शिकायत में बताया दिनांक 2112 2019 को अपने घर नई बस्ती माधो वाड़ी थाना बारादरी जिला बरेली अपने घर से किसी आवश्यक कार्य हेतु जा रहा था रास्ते में मोहल्ले के डालचंद अजय रामपाल बसंता पुत्र गढ़ भूरेलाल निवासी नई बस्ती माधो बाड़ी थाना बारादरी जिला बरेली के द्वारा प्रार्थिनी के पुत्र की गाड़ी के पीछे सीआई पार्क पहुंचा और गाड़ी मांगने का आगरे किया परंतु डालचंद अजय रामपाल बसंता के द्वारा नहीं दी और गंदी गंदी गालियां दी जब मेरे पुत्र द्वारा विरोध किया तो डालचंद अजय रामपाल प्रसंता के द्वारा उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें मेरे पुत्र के गंभीर चोटें आई हैं और टांग भी तोड़ दिए कुछ समय पश्चात मेरे मौके पर पहुंचे कई किसी तरह से मैंने अपने पुत्र इन अपराधियों और गुंडों से बचाया और अपने पुत्र का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया मेडिकल करने की शिकायत दर्ज की गई और उन्होंने कहा अभी तो तेरे लड़के की टांग थोड़ी है अब सीधे सीने पर गोली मार देंगे इसी शिकायत मैंने आज एसएसपी बरेली से की है