बरेली।थाना क्योलड़िया के परसरामपुर गांव में मंगनी समारोह में हर्ष फायरिंग में छत पर खड़े युवक सलीम की गोली लगने से मौत हो गई । परसराम पुर गांव के भूरे उर्फ एज़ाज़ अहमद की बेटी की मंगनी थी बेटी का रिश्ता अतंगा चांदपुर से तय हुआ था । शनिवार को घर मे मंगनी का प्रोग्राम चल रहा था कि गांव के लड़के रेहान ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी एक गोली छत पर खड़े 20 बर्षीय सलीम पुत्र मो रफी के सीने में लगी उसको अस्पताल ले जाया गया रास्ते मे उसकी मौत हो गई आरोपी रेहान को पुलिस ने पकड़ लिया है