Bareilly News:यूथ पावर वेलफ़ेयर समिति (रजि.) स्वामी विवेकानंद जी के पार्क की सफ़ाई की

आज दिनांक 10/01/2020 को यूथ पावर वेलफ़ेयर समिति (रजि.) ने नगर निगम रोड स्तिथ टेक्सी स्टैंड के निकट स्वामी विवेकानंद जी के पार्क की सफ़ाई की

जिसके साथ यह संदेश देने का प्रयास किया की मात्र जयंती के अवसर पर ही महापुरुषों के पार्क को जाकर याद ना करें पर सदैव निकलते बैठते साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखें । साथ ही समिति ने 12 जनवरी जो की राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं यह सुनिश्चित किया की बरेली साफ़ सुथरे पार्क में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों का स्मरण करे व अनुसरण भी । सफ़ाई अभियान के दौरान निम्न पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए :-

1-गौरव सक्सेना (प्रदेश अध्यक्ष):- समिति के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा कि हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भारत स्वच्छ अभियान को धरातल पर मज़बूत करने के लिए पूर्ण सजग हैं ।पिछले वर्ष समिति ने पूर्व नगरायुक्त श्री राजेश श्रीवास्तव जी से आग्रह कर पार्क का सौंद्रयकारण करवाया था जिसमें लाइट, विभिन्न छायाचित्र की पुताई व जीने लगे थे, परंतु कुछ दिन पूर्व आकर देखा तो पार्क की स्तिथी वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण थी जिसमें शराब की बोतलें, स्वामी जी की मूर्ति के पीछे ताश के पत्ते, जगह जगह पान व गुटखे की पीकें नाली बुरी तरह से चोक, गेट पर कूड़ा यह सब देख मन व्यतिथ हुआ व लाइव video बना ये संदेश दिया की जनता को नगर निगम व जनप्रतिनिधियों को कोसने व उन्हें ज़िम्मेदारी बताने के अलावा सुव्यं जागरुक होना होगा ।परंतु वीडीओ बनाए हुए कई दिन हुए तब भी कोई सफ़ाई हेतु न आया । तभी हमने सुव्यं ये ज़िम्मेदारी उठाई ,चूँकि गंदगी इतनी है की पूरा दिन लगेगा हम करेंगे पूर्ण सफ़ाई जिसमें नाली में से मलवा निकाला, दीवारें धोयीं, स्वामी जी की मूर्ति धोयी, व पूर्ण रूप से कूड़ा साफ़ किया । राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी से दो दिन पूर्व इसलिए किया की स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बरेली साफ़ सुथरे पार्क में मना सके व आगे से पार्क का जन जन ध्यान रखे ।

इस दौरान गौरव सक्सेना (प्रदेश अध्यक्ष), अंकित मक्कड़ (प्रदेश महामंत्री), अजय प्रताप, मो. सैफ़, शिवम् सक्सेना, अमित कंचन, रचित जोहरी, तनवीर खान, अरुण आदि साथी उपस्तिथ रहे..।

धन्यवाद.