Bareilly News : शहर में अवैध हुक्का बार के खिलाफ उतरा युथ पावर
बरेली।यूथ पॉवर के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी की ज्ञापन देकर
शहर में चल रहे अवैध हुक्का बार को बंद करने की मांग की है ये छात्रों और नौजवानो का भविष्य बर्बाद कररहे है, शहर मेंजितने भी होटल रेस्टोरेंट है वहां सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए,बिना आई डी के किसी को भी प्रवेश न दिया जाए,ज्ञापन देने वालों में बंटी ठाकुर, अजयप्रताप, रचित जौहरी, अंकित मक्कड़, शिवम सक्सेनाआदि उपस्थित रहे।