Bareilly News : पुलिस द्वारा अवैध वसूली को लेकर युवक ने लगाई एसएससी न्याय की गुहार

बरेली ( अमरजीत सिंह )- श्यामपाल यादव द्वारा एक मोबाइल 2 वर्ष पूर्व ( पुलिस द्वारा दिनांक 19-112019 की घटना है ) खरीदा गया था ।

जिस पर सर्विलांस ऑफिस से दिनांक 19-11-2019 को संतोश नाम के व्यक्ति का फोन आता है । सतीश नाम का व्यक्ति खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का अधिकारी बलाते हुए , बरेली एसपी सिटी पुलिस कार्यालय बुलाता है , और जय में एसपी सिटी बरेली के कार्यालय पहुँचता तो सतीश नाम का व्यक्ति कम्प्यूटर रूम में ऊपर ले जाता है और कम्प्यूटर सम अंदर से बन्द करके नारपीट करता है , मोबाइल को छीन कर कहता है । यह मोबाइल चोरी का है । इसके साथ एक अन्य पुलिस कर्मचारी मुझे जेल भेजने की धमकी देते हुए मारपीट करते हैं और कहते हैं कि 10000 रुपये दो वरना तुम्हें जेल जाना पड़ेगा , मैंने अपने परिचित सुमित शर्मा को यहाँ बुलाया , जिनसे मैंने 4000 उधार लिए और शेष 4000 पये एटीएम से अपने खाते से निकलकर कुल 8000 रुपये सतीश के हाथ में दिए थे और मोबाइल भी ले लिया । अयउक्त सिपाही सतीश और महिद के बारे अखबार में खबर देखकर जानकारी हुई तो न्याय की उम्मीद से शिकायत दर्ज करना चाहता हूँ – अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त सिपाहियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की कृपा करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: