Bareilly News : संग्दिग्ध परिस्थितियों में युवत की मौत पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
बरेली – थाना मीरगंज के गांव गोरा लोकनाथ पुर निवासी फूल सिंह की जहर से मौत हो गई मृतक फूल सिंह के पिता राम विलास ने बताया कल फूलसिंह ऑटो चलकर घर आया बेहोशी हालत में पेट में दर्द हो रहा है
परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा डाक्टर ने बताया फूलसिंह के पेट में जहर है या तो खाया है या किसी ने खिलाया है इलाज के दौरान फूल सिंह की मौत हो गई फूलसिंह
ऑटो चलाता था फूलसिंह की पत्नी ज्योति और 8 माह की एक बैठी है अब पोस्टमार्टम के बाद ही जहर की पुष्टि हो पायेगी