Bareilly news : कार की टक्कर से घायल युवक की इलाज दौरान मौत
बरेली (अशोक गुप्ता )- घर जाते समय कार ने बाइक में टक्कर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुचे परिजनों ने युवक को बहेड़ी सीएचसी में भर्ती कराया
युवक गंभीर घायल होने के कारण वहां के डॉक्टर ने बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया इलाज दौरान युवक की मौत हो गई परिजनों ने बताया थाना बहेड़ी के गांव इटउआ धुरा निवासी 22 बर्षीय सूरज पुत्र कुँवर सेन घर से बहेड़ी काम से बहेड़ी गया था । बहेड़ी के मोहम्मदपुर चौराह पर कार ने टक्कर मार दी जिससे सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया घायल सूरज को बहेड़ी के सीएससी में भर्ती कराया वहां के डॉक्टर ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया इलाज के दौरान जिला अस्पताल में सूरज की मौत हो गई सूरज की शादी को एक वर्ष हुआ है सूरत की पत्नी सपना का रो रो कर बुरा हाल है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ।