Bareilly News:जहरीली शराब पीकर युवक ने लगाई फांसी
जहरीली शराब पीकर युवक ने लगाई फांसी
बरेली फरीदपुर के गांव हरिपुर के रहने वाले मृतक विवेक पुत्र जीवनलाल जोकि लेबर का काम करते हैं उनके पिता ने बताया कल रात में शराब पीकर घर आए थे और अक्सर शराब पीते थे अचानक कमरे में सोने चले गए तो उन्होंने फांसी लगा ली उनके पिता का कहना है वह किसी टेंशन में थे जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उनका बेटा फांसी में झूला था मृतक की दो बेटियां दो लड़के हैं पुलिस ने लाश को बरेली पोस्टमार्टम भेज दिया