Bareilly News : युवक ने लगाई फांसी
बरेली – थाना बारादरी के मोहल्ला जोगी नवादा में किराये पर रह रहे राहुल
कशयप पुत्र स्वर्गीय राकेश कशयप ने फांसी लगा ली पुलिस ने शब को उतार कर
पोस्टमार्टम को भेजा
मृतक राहुल कशयप के भाई ने बताया छोटे भाई पारस के पेट में दर्द हो रहा
इसलिए राहुल की पत्नी भावना अपनी सास के घर पर आई हुई थी रात को सिकलापुर
में रुक गई भाई राहुल जोगी नवादा में अकेला था रात को राहुल ने फांसी लगा
ली सुबह मकान मालिक ने फोन करके बताया परिजनों को सुचना मिलते ही परिवार
में कोहराम मच गया थाना बारादरी पुलिस ने शब का पंचनामा भर शब को
पोस्टमार्टम को भेजा राहुल दो साल से जोगी नवादा किराये पर रहता राहुल की पत्नी भावना और एक लड़की है