बरेली लखनऊ से नैनीताल जा रहे युवक की संदिग्ध परस्तिथियो में मौत हो गयी लखनऊ के मोहल्ला नवी पना निवासी विशाल पांडये पुत्र रज्जन लाल पांडये अपने दोस्त मनीष के साथ घर से नैनीताल घूमने को बाइक से जा रहे थे मनीष बाइक चला रहा था विशाल बैठा हुआ था बहेडी के पास अचानक विशाल बेहोश होने लगा और गाड़ी से गिर गया विशाल को अस्पताल लेकर पहुचे डॉक्टर ने म्रत घोसित कर दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा