बरेली के थाना शाही के गांव नारा फरीदापुर निवासी दाताराम पुत्र नत्थू लाल शाम को घर से निकला घर के बाहर से 11 हजार की लाइन जा रही है अचानक लाइन से करंट आ गया दाताराम करन्ट की चपेट में आ गया दाताराम को शेरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे बहा से बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया जहा डाक्टर ने दाताराम को मृत घोषित कर दिया दाताराम की माँ अनारकली और 5 भाई बहन थे दाताराम सबसे छोटा था पुलिस ने दाताराम के शव पोस्टमार्टम को भेजा