Bareilly News : ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या
ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या
मीरगंज स्थानीय रेलवे स्टेशन नगरिया सादात के गूला फाटक गेट संख्या 375 के पोल संख्या 1335/10-12 पास एक युवक ने समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की शिनाख्त गाँव वहरौली के प्रेम पाल कश्यप का 19 बर्षीय बेटा सुभाष कश्यप के रूप में हुई।
शुक्रवार सुबह 10:18 बजे रामपुर की ओर जा रही 04924 डाउन लाइन पर समर स्पेशल एक्सप्रेस के सामने सुभाष अचानक कूद गया। जैसे ही ट्रेन पास आई वह किसी से मोबाइल पर बात करता हुआ वह ट्रेन के आगे कूद गया और आत्महत्या कर ली।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दादा मोहन कश्यप का रो रो कर बुरा हाल है।बहरौली के ग्राम प्रधानपति अशोक मोहन गंगवार ने बताया की सुभाष अपने दादा मोहन कश्यप के साथ रहता था ।सुभाष की मां और पिता की मौत काफी समय पहले हो चुकी है।सूचना पर पहुंची पुलिस थाना पुलिस व जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई है।थाना पुलिस ने मृतक का पंचायत नामा भर पोस्ट मार्टम को भेज दिया है।
रोहिताश कुमार भास्कर की रिपोर्ट