Bareilly news : पीएम किसान योजना के नाम पर युवक से की धोखाधड़ी

बरेली। प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने वाले एक व्यक्ति को ₹21935 का चूना लग गया उसने अपने साथ की गई धोखाधड़ी की शिकायत एसएसपी से की है

हरिओम पुत्र जागरण लाल ग्राम लोहार नगला तहसील मीरगंज का रहने वाला है उसने पीएम किसान योजना में जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन किया था उसके पास 7076 42 2381 मोबाइल से कॉल आई कि आपका योजना में चयन हो गया है आप रजिस्ट्रेशन फीस के 56 से ₹40 खाते में डलवा दीजिए इसके बाद उसने मोबाइल से 56 से ₹40 का पेमेंट करवा दिया फिर उसके बाद एक फोन आया कि आपके पास 211950 की तस्वीर भेजी जा रही है आप जीएसटी चार्ज के 21935 और डलवा दीजिए हरिओम ने जीएसटी चार्ज का पेमेंट डलवा दिया किंतु उसके खाते में अभी तक कोई रकम नहीं आई है हरिओम ने ऐसी शिकायत की है कि उसके साथ धोखा हुआ है उसके खाते से रकम चली गई है लेकिन खाते में पीएम किसान योजना की रकम रकम नहीं पहुंची है उसने एसएसपी से अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की है और धोखा देने वाले खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: