Bareilly News : युवा बरेली सेवा क्लब ने ईद मिलादुन्नबी पर डी जे प्रतिबंधित करने की मांग की
सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन ,
बरेली। युवा बरेली सेवा क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष गुलफाम अंसारी के नेतृत्व में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया और मांग की 10 नवम्बर ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार है और ऐसे में अंजुमनों द्वारा जुलूस निकाला जाता है जुलूस में हैवी डीजे लाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है हाई कोर्ट द्वारा प्रतिबन्ध लगाया जा चुका है और कम सुराही लगाने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में चंगेज़ खान,हाजी ज़ुबैर, डॉक्टर अहमद, तफ़्सीर अहमद, शादाब,अख्तर मो मोमीन ताहिर अली आदि उपस्थित रहे।