Bareilly news : पैदल जा रहा है युवक रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन से कटा मौके पर हुई मौत
बरेली । थाना सुभाष नगर क्षेत्र के वंशी नगला के रहने वाले सुभाष प्रसाद पुत्र मृतक छोटु मृतक के पिता ने बताया मेरी लड़की की उम्र 22 साल है मेरे चार लड़के हैं
यह छोटा लड़का मेरा बुरी संगत में पड़कर शराब पीने का आदी हो गया था सुबह भी इसने शराब पी रखी थी बिना बताए घर से सिटी रेलवे लाइन पर चला गया अचानक सामने से आ रही ट्रेन ने मेरे लड़के को अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर मौत हो गई।