Bareilly News : कर्ज से तंग आकर युवक ने लगाएं फांसी
बरेली के थाना इज्जतनगर के सिद्धार्थ नगर के रहने वाले स्व रामप्रसाद के पुत्र संजीव शर्मा ने सुबह अपने कर्ज में डूब जाने के कारण फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
संजीव के पत्नी रुचि अपने मायके में थी संजीव के दो बच्चे हैं। संजीव का भाई तेजपाल रेल में कर्मचारी थे संजीव की मां भी घर पर नहीं थी केवल मौसेरा भाई मौजूद था।संजीव ने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है जिस में मकान बनाने के लिए कर्ज के लेन देन की बात लिखी है और किसी को ज़िम्मेदार नहीं माना है थाना इज्जत नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया संजीव की मौत से घर में कोहराम मच गया