Bareilly News : ट्रेन से कटकर युवक की मौत
बरेली। बहन से मिलने जा रहे युवक की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। लोगों ने रेलवे ट्रैक पर लाश पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी। घटना के करीब दो घंटो के बाद शव की शिनाख्त हो गई। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन्स निवासी 28 वर्षीय प्रताप पुत्र नरेश पाल किसानी करते थे। सोमवार देर शाम वह अपनी बहन डौली निवासी करगैना से मिलने गए थे। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू कर दिया। रात 12 बजे पुलिस ने चैपला पुल के नीचे रेलने ट्रैक पर एक लाश की सूचना दी। परिजन रेलवे ट्रैक पहुंचे, उन्होंने शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की। बताया जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। यहां मृतक की मां मीना देवी ने बताया कि उसके लड़के का मानसिक इलाज चल रहा था। काफी समय से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।