Bareilly News : शोध कथाओं से उत्साहित करेंगे युवा पीढ़ी
बरेली : लोक विज्ञान कार्यक्रम के अन्तर्गत किशोर एवं बाल पीढ़ी को विज्ञान के प्रति उत्साहित करने की दृष्टि से शोध कथा ओं का आयोजन मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में किया गया
कार्यक्रम में सूर्य ग्रह की गति से संबंधित कथाओं को वीडियो के माध्यम से दर्शाया गया एवं शोध कथाओं में विभिन्न वैज्ञानिकों के योगदान पर प्रकाश डाला गया मुख्य रूप से विद्युत बल्ब की यात्रा का वर्णन कर उसकी आज की स्थिति का विवरण बताया गया बताया गया कि किस तरह से हम एक विद्युत बल्ब की आयु दुगनी कर सकते हैं। कार्यक्रम में समाधान विकास समिति के लक्ष्मीकांत शर्मा ने विभिन्न विज्ञानिक घटनाओं का वर्णन कर छात्रों एवं छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में अश्वनी कुमार बाजपेयी, शरज सर्वेही, कार्तिकेय शुक्ला, अजय शर्मा, विनोद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।