Bareilly News : बरेली की छह अवैध कालोनियों पर गरजा योगी का बुलडोजर
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर माफिया के खिलाफ बीडीए तेजी से कार्रवाई कर रहा है। बीडीए ने गुरुवार को गांव सिमरा अजूबा बेगम, फरीदापुर इनायत खां और उड़ला जागीर आदि में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।
छह स्थानों पर जमीन पर बिना नक्शा पास कॉलोनी बसाने के लिए निर्माण कार्य किया जा था। कॉलोनाइजरों के आफिसों पर भी सीलिंग की कार्रवाई की है।
मुड़िया अहमदनगर में गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर
बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि मुड़िया अहमदनगर महानगर कॉलोनी के निकट प्रॉपर्टी नाम से अवैध आफिस चल रहा था, जिसको सील कर दिया गया है।
इसके अलावा सत्यपाल सिंह यादव द्वारा सिमरा अजूबा बेगम में 2500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण, विकास कार्य करते हुए भूखंड, साइट ऑफिस, बाउंड्रीवाल, सड़क का निर्माण मिला।
बरेली विकास प्राधिकरण ने शेर बहादुर के सौ फुटा रोड स्थित साक्षी प्रॉपर्टीज एंड इन्वेस्टमेंट के ऑफिस को भी सील कर दिया। ऑफिस में अवैध तरीके से ब्लैक मनी को प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कराया जा रहा था।
20 बीघा में कॉलोनी काट रहा था मिंटू पटेल
मिंटू पटेल द्वारा सिमरा अजूबा बेगम में 20 बीघा क्षेत्रफल में, सियाराम राठौर, संतोष राठौर द्वारा फरीदापुर इनायत खां में 5000 वर्गमीटर, जाहिद व शानू द्वारा सैदपुर खजुरिया में लगभग 4000 वर्गमीटर, जीशान और मसुउद्दीन द्वारा ग्राम उड़ला जागीर में लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी।
सभी अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। जबकि प्रॉपर्टी आफिस पर सील लगाने की कार्रवाई की गई है। सभी कॉलोनाइजरों के खिलाफ नोटिस जारी कर एक्शन लिया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन