Bareilly news : योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार UP के मुख्यमंत्री बनने पर सवा कुंतल लड्डू को बटवाया
बरेली (अशोक गुप्ता )- योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर हर तरफ खुशी की लहर दौड़ गई।
बरेली में इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव राना के संजय नगर स्थित कार्यलय आशीष इंटरप्राइजेज पर सवा कुंतल लड्डू को बटवाया गया। जैसे ही योगी आदित्यनाथ लखनऊ में इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली वैसे ही बरेली में मिष्ठान वितरित होने का सिलसिला शुरू हो गया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए राजीव राणा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का पिछला कार्यकाल पूरी तरह से जनता को समर्पित था। योगी राज में महिलाएं सुरक्षित महसूस हैं और अपराधी थर थर कांप रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर निश्चित रूप से प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। इस मौके आशीष राणा , राजन, हरीश पटेल रजनिश सर्वेश , मनोज , अजय कश्यप, दिनेश , बाबू खान, हरिओम राणा, गौरी शंकर, राधे राणा, संजय राणा, रामनाथ राणा, प्रेमपाल राणा, आदि लोग मौजूद रहे बाइट-राजीव राना, वरिष्ठ भाजपा नेता,