Bareilly News : योग एवं पावरलिफ्टिंग महिला, पुरुष प्रतियोगिता-2024″
#adgzonebareilly #igrangebareilly #ssp_bareilly #bareillypolice #dgpup #allrightsmagazine
बरेली में पाँच दिवसीय प्रथम उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक भारोत्तोलन क्लस्टर, योगा एवं पावरलिफ्टिंग महिला/पुरूष प्रतियोगिता-2024’’ का आज समापन हो गया।
यह प्रतियोगिता बरेली के पुलिस लाइन में में आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की 12 जोन की टीमो ने प्रतिभाग किया। जिसमे बरेली, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, गौरखपुर, मेरठ, PAC पूर्वी, PAC पछिमी, PAC मध्य जोन की टीमो ने योगा, पॉवरलिफ्टिंग, और बेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा ने अलग अलग वर्ग के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल पहनाकर पुरुस्कृत किया इस अवसर एडीजी जोन रमित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा- इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया है।
इसमे राष्ट्रीय स्तर पर कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके है उन्हें अपेक्षा की जाती है की वह अपने प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ले जाकर देश का नाम रोशन करे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़