Bareilly News : यादव समाज ने अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग की
बरेली (अशोक गुप्ता )- अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग करते हुए समस्त यादव समाज के छात्रों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संबोधित जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया ।
दर्जनों की संख्या में पहुचे छात्रों ने मांग की अहीर रेजिमेंट बनाया जाए समस्त यादव समाज पिछले 70 वर्षों से काम करता आ रहा है इसके समर्थन में बरेली जिला के समस्त यादव समाज इसकी मांग कर रहे है जिसके लिए 31 मार्च को रेली का आयोजन किया है जिसमें अहीर समाज की एक ही मांग है यादव वीरो के सम्मान में भारतीय थल सेना में शहीद सभी वीरो के लिए अहीर यादव रेजिमेंट का गठन होना चाहिए | प्रदर्शन के दौरान गौरव यादव , पुष्पेंद्र यादव , सचिन यादव , अंकित यादव , अनुज यादव , सनी यादव , सौरव यादव , सुमित यादव , केशव यादव , रिंकू यादव , अभिषेक यादव , अंकित यादव , संजय यादव , पंकज यादव , अमन यादव , सुरजीत यादव , अरुण यादव , मोहित यादव , आशीष यादव आदि लोग मौजूद रहे ।