Bareilly news : लेखन मंच वाराणसी शाखा द्वारा हुआ कार्यक्रम
बरेली रचनात्मक लेखन मंच न्यास वाराणसी उपशाखा बरेली व ममता मिशन इनरव्हील क्लब बरेली के संयुक्त तत्वावधान मैं सरस्वती पूजन व प्रोत्साहन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि मीरा प्रियदर्शनी वीरेंद्र त्यागी जी ने शिक्षा और अभ्यास को सफलता का सूत्र बताया डॉ आशुतोष जी ने प्रयास को ही पंथ बताया सुधा त्यागी रेखा सीमा ने भी अपने विचार रखे प्रतिभागियों में फैजल अंजू गरिमा सूची दानिश रजत दीया सीमा इत्यादि उपस्थित रहे संस्थापक हृदय नारायण सिंह ने साधुवाद दिया एवं डॉक्टर विनीता सिसोदिया ने कार्यक्रम का संचालन किया