Bareilly news : महिला अस्पताल के फार्मेसिस्ट को लगी पहली कोरोना वैक्सीन
बरेली। आज से करो ना को भस्म करने को महायज्ञ शुरू हो गया है। बरेली जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के टीकाकरण की सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर आज से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया।
जिला महिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का टीका इसी अस्पताल में तैनात फार्मेसिस्ट अजय कनौजिया को लगाया गया। लेकिन इससे पूर्व कोरोना वैक्सीन लगाने को बनाए गए महिला अस्पताल के बूथ पर कमिश्नर रणवीर प्रसाद और जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने औपचारिक रूप से इस वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ गया। वैक्सीन लगने के बाद अजय कनौजिया को निगरानी कक्ष में रखा गया और उन्होंने बताया उन्हें किसी प्रकार की टीका लगने से कोई दिक्कत नहीं है। केंद्र और प्रदेश सरकार हमारी सुरक्षा को ही इस वैक्सीन को लगवा रही है। कुछ लोग बेवजह कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत तरीके की अफवाह फैला रहे हैं। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। बरेली में बनाए गए आठ सेंटरों पर पहले 100 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !