Bareilly News : ऑन डयूटी पति की मृत्यु पर महिला ने की मुआवजे की मांग
बरेली । प्रेमा देवी पत्नी स्व लोकपाल उर्फ प्रेमपाल निवासी नंदोसी की है उसका पति प्रेमपाल सी बी गंज की वाडी लाल परसाखेड़ा में काम करता था
20 मार्च 2019 को फैक्ट्री में काम करते समय प्रेम पाल की सीढ़ी से गिर कर मौत होगई ।फैक्ट्री मालिक दिनेश प्रताप सिंह और ठेकेदार शरीफ खान के साथ मिलकर षड्यन्त्र रचा और कागज़ पर दस्तखत करवा लिये।प्रेम देवी का आरोप है कि अभी तक उसको कोई मुआवज़ा नही मिला उसके छोटे छोटे बच्चे है और परिवार का पालन पोषण करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्रेम वती ने जिला अधिकारी से न्याय की अपील की है।