Bareilly News : बरेली में महिलाओ ने धूमधाम से करी छठ पूजा
बरेली में छठ पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया
इज़्ज़त नगर के शिव पार्वती मंदिर महिलाओ ने छठ पूजा की इसके अलावा विश्व विद्यालय में धोपेश्वर नाथ मंदिर में शहर के कई स्थानों पर पूजा महिलाओ ने करी
जिसमें सभी कॉलोनी की महिलाओ ने मिलकर खूब गाने गए और छठ का पूजन किया शिल्पी वर्मा ने बताया की हम सब मिलकर हर साल पूजा मै जाते मै जाते है ऑर्र सुबह फिर जायेगे शोभा , सुनीता , सीमा शर्मा , वंदना , चतुर्वेदी आदि मौजूद रही