Bareilly News : महिला करती हैं ग्राम वासियों से अवैध वसूली-पंचायत
बरेली । फरीदपुर के रहने वाले पूर्व पार्षद इम्तियाज खान के साथ भी महिला द्वारा चप्पलों से मारपीट की घटना फिर सामने आ रही है यह वही महिला है
जिसने कुछ समय पहले SI मोहित चौधरी के साथ एसएसपी ऑफिस परिसर में मारपीट की थीवहां के स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया यह महिला आए दिन किसी न किसी के साथ मारपीट करती रहती है और उनसे पैसे की वसूली करती रहती है।