Bareilly news : महिला ने अपने घायल बेटे को न्याय दिलाने की मांग की
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना किला के मोहल्ला कटघर बिजली घर के पास में रहने वाली महिला मीना पत्नी स्वर्गीय सोमरन लाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि होली से एक दिन पहले रात के समय अमित अपने काम से जा रहा था
अमित को रास्ते में गिराकर कर गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट की और धार धार हथियार से घायल कर दिया जिससे अमित बुरी तरह से घायल हो गया था मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा जहां हालत गंभीर होने की वजह से निजी अस्पताल में भेज दिया गया था । 19 मार्च को उक्त हमलावरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई थी परंतु अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है उक्त आरोपी एफ आई आर वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं और बात ना मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए धमकी दे रहे हैं महिला ने बताया कि उक्त लोग अवैध तरीके के अवैध कार्य करते हैं जिसको लेकर पीड़ित परिवार को खतरा है महिला ने आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए मांग की है ।