Bareilly News : ससुराल से पीड़ित महिला ने एसएसपी से की शिकायत
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना बारादरी के कांकर टोला में रहने वाली एक महिला ने अपने जेठ एवं पति के मालिक सहित ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं महिला ने बताया कि उसकी शादी 8 साल पहले हुई थी
और उसका पति का भी सीधा व्यक्ति है वह जरी के कारखाने में काम करता है उसकी गैर मौजूदगी में आए दिन जेठ वा खलेरा जेठ उसके साथ अश्लील हरकतें करते हैं विरोध करने पर एक जेठ द्वारा पति के मालिक को पीड़िता को पटाने की बात कही गई। तब से लगातार पति का मालिक किसी ना किसी बहाने घर पर आ जाता है और बेवजह हंसी मजाक करता है जिसकी शिकायत पति को की गई तो उन्होंने उल्टा ही पीड़िता को डांट दिया पीड़ित ने बताया कि उसका 6 वर्षीय पुत्र भी है एवं माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं है जिसकी वजह से वह सब कुछ सहन करती रही परंतु 7 फरवरी 2022 को मैं अपने कमरे में थी तभी पति का मालिक कमरे के अंदर घुस आया और कपड़े फाड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा विरोध करने पर पति को कारखाने से निकालने एवं पीड़ित व उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहा था। आरोप है कि जब इस बात की शिकायत पीड़ित ने अपनी बहनों से की तो बहनें घर पर बात करने आई थी उक्त ससुराल वालों ने एक राय होकर मारपीट कर बहनों को घर से भगा दिया एवं पीड़ित को भी घर से निकाल दिया और पति ने धमकी दी है कि अगर दोबारा इस घर में आई तो पेट्रोल डालकर जला दूंगा महिला ने उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।